
लोगो से मदद मांग रही मां का वीडियो वायरल
मेरठ। मेरठ (Meerut) में बेटे की लाश ठेले पर लेकर मां के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है जहां वायरल वीडियो (viral video) में एक बुजुर्ग मां अपने जवान बेटे की लाश को ठेले पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए घूम रही है लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा जिसके बाद मेरठ पुलिस (Meerut Police) के एक दरोगा ने मानवीयता का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार के लिए चंदा जमा कराया और लाश का अंतिम संस्कार कराया।
वायरल वीडियो मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढी (Tejgarhi) चौराहे का बताया जा रहा है जहां चौराहे के निकट ही शराब की दुकान से कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा था घंटे तक लोग वहां से गुजरते रहे लेकिन किसी ने उसे तरफ ध्यान नहीं दिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद दोपहर को मृतक की मां और छोटा भाई युवक को तलाशते हुए वहां पहुंचे और बेटे के शव को देखकर उसकी मां सहज पड़ी… जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने मदद का प्रयास नहीं किया… बाद मृतक का छोटा भाई और उसकी मां कहीं से ठेला लेकर आए और शव को रखकर उसे पर चल दिए और लोगों के आगे अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों के हाथ जोड़ते रहे लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा जिसके बाद महिला तेज गढी पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज अमित मलिक (Amit Malik) के आगे मदद की गुहार लगाई।
जिसके बाद मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने मान्यता का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठा किया और फिर युवक का अंतिम संस्कार कराया.. मृतक का नाम राजू बताया जा रहा है और वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है लेकिन धंधे पानी के लिए मृतक और उसका परिवार काफी समय पहले ही मेरठ आ गए थे ऐसे में मजदूरी करके इनका परिवार अपना पालन पोषण करता था।