
शेयर बाजार
मुंबई । महंगाई घटने से दुनिया में ब्याज की ऊंची दरों में निकट भविष्य में कटौती की उम्मीद से विश्व बाजार (world market) में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार गुलजार रहा।
अमेरिका (America), ब्रिटेन और भारत (Britain and India) में महंगाई में कमी आने के आंकड़ों ने ऊंची ब्याज दरों में निकट भविष्य में कटौती की उम्मीद बढ़ गई। भारत की खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर 4.87 प्रतिशत और थोक महंगाई शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रह गई।
इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 742.06 अंक अर्थात 1.14 प्रतिशत की उड़ान भरकर 65675.93 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 231.90 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर19675.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई का मिडकैप 0.91 प्रतिशत उछलकर 33,117.87 अंक और स्मॉलकैप 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,252.56 अंक पर पहुंच गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस दौरान बीएसई में कुल 3884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2268 लाभ में जबकि 1478 नुकसान में रहे वहीं 138 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 45 कंपनियां हरे जबकि शेष पांच लाल निशान पर रही।
बीएसई के सभी 20 समूहों में जबरदस्त लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.99, सीडी 1.22, ऊर्जा 1.41, एफएमसीजी 0.71, वित्तीय सेवाएं 0.93, हेल्थकेयर 0.22, इंडस्ट्रियल्स 0.86, आईटी 2.29, दूरसंचार 0.81, यूटिलिटीज 0.30, ऑटो 1.65, बैंकिंग 0.79, कैपिटल गुड्स 1.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.76, धातु 1.33, तेल एवं गैस 1.55, पावर 0.46, रियल्टी 2.97, टेक 2.12 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.06 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.71, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 2.52, हांगकांग का हैंगसेंग 3.92 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत चढ़ गया।