फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है
मुंबई। वरुण शर्मा (Varun Sharma), पुलकित सम्राट (Pulkit samrat), पंकज त्रिपाठी (Pankaj tirpathi) और ऋचा चड्ढा (Richa chadha) स्टारर फुकरे 3 का (Fukrey 3) ट्रेलर रिलीज (Trailer release) हो गया है।
फरहान अख्तर (Farhan Akhtr) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे-3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा की जोड़ी सबको हंसाएगी। ऋचा चड्ढा भी बोली पंजाबन बनकर लौट आई हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाते हुए नजर आए।फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मृगदीप सिंह लांबा (Mrighdeep Singh Lamba) के निर्देशन में बनी फुकरे वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में पुलकित सम्राट (Pulkit samrat), अली फजल (Ali Fazal), ऋचा चड्ढा (Richa chadha), प्रिया आनंद (Priya Anand), मंजोत सिंह (Manjot Singh), वरुण शर्मा (Varun Sharma), पंकज त्रिपाठी (Pankaj tirpathi) जैसे कई सितारे लीड रोल में थे।
फुकरे के 04 साल बाद 2017 में फुकरे रिटर्न रिलीज हुई थी। अब पूरे 05 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। हालांकि इस पार्ट में अली फजल (Ali Fazal) नजर नहीं आएंगे। ‘फुकरे-3’ (Fukrey 3) 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।