
A shocking case from Aligarh where a groom-to-be eloped with his future mother-in-law just 9 days before the wedding. Rahul had earlier eloped with another woman. Police investigation underway
अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां दामाद अपनी होने वाली सास को शादी से 9 दिन पहले भगा ले गया। पहले भी एक महिला को भगा चुका है राहुल। पुलिस जांच में जुटी है।
अलीगढ़ (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दामाद अपनी ही होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। 16 अप्रैल को शादी तय थी, लेकिन उससे ठीक 9 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को दूल्हा बनने जा रहा राहुल अपनी मंगेतर की मां अनीता को लेकर रफूचक्कर हो गया। दोनों के प्रेम संबंध पिछले कुछ महीनों से गुपचुप चल रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल पहले भी एक महिला को भगा चुका है, जो उसके पड़ोसी गांव की थी। उस समय दोनों कुछ समय बाद लौट आए थे और मामला दबा दिया गया था। इस बार राहुल ने बाकायदा अपने दोस्तों की मदद ली और अनीता को बाइक से कासगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया, जहां से दोनों फरार हो गए।
इस सनसनीखेज मामले में राहुल के दोस्त और उसका जीजा हिरासत में ले लिए गए हैं, जबकि पुलिस की एक टीम राहुल और अनीता को पकड़ने के लिए गुजरात भेजी गई है। दरअसल, राहुल ने अपने जीजा से कहा था कि वह शेरवानी लेने गुजरात आ रहा है, जिसके चलते शक हुआ और टीम रवाना की गई।
बेटी ने रोका तो मां हुई नाराज
अनीता की बेटी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपनी मां को राहुल से घंटों बात करने से रोका तो वह नाराज हो गई और कई दिनों तक बात नहीं की। 25 मार्च को जब राहुल बीमार हुआ, तो अनीता उसके घर पांच दिन तक रही।
इस प्रेमकहानी ने न सिर्फ बेटी की शादी तोड़ दी, बल्कि रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। अलीगढ़ की यह घटना हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है कि कलयुग में रिश्तों का क्या हाल हो चला है।