
India reports rise in COVID-19 cases due to new NB.1.8.1 and LF.7 variants — Shah Times Exclusive Report
हल्के लक्षणों के साथ बढ़े कोविड केस: NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट की दस्तक
भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। कई राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के केस मिले हैं। केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। जानें किस राज्य में कितने केस मिले।
नई दिल्ली,(Shah Times) । देश में कोविड-19 एक बार फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के केस तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को एक आपात समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें कोरोना की स्थिति और तैयारियों का मूल्यांकन किया गया।
INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भारत में NB.1.8.1 वेरिएंट का एक और LF.7 वेरिएंट के चार केस पाए गए हैं। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इन वेरिएंट्स को पहचानते हुए कहा था कि वे फिलहाल अधिक खतरनाक नहीं माने जा रहे, लेकिन एशिया में इनकी वजह से संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है।
उत्तराखंड में मिले दो नए केस
उत्तराखंड में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में हो रहा है। स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि मरीज बाहरी राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं और उनकी हालत स्थिर है।
दिल्ली सरकार अलर्ट पर
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तक कोरोना के 23 नए मामले रिपोर्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है और सरकार पूरी तरह से तैयार है।
कर्नाटक में 9 महीने के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमित
कर्नाटक में अब तक 35 कोविड केस सामने आ चुके हैं। हाल ही में बेंगलुरु में 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई, जबकि एक 9 महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। हालांकि बच्चे की हालत स्थिर बताई गई है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया कि राज्य में व्यापक तैयारी की गई है।
हरियाणा में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया
हरियाणा में चार नए कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं—दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, हालांकि अभी कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास सामने नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद से रिपोर्ट हुए केस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे होम क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में शुक्रवार को चार नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र में एक मौत, 18 ऐक्टिव केस
महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को कोरोना के आठ नए केस सामने आए, जबकि एक संक्रमित की मृत्यु हुई। कुल 18 ऐक्टिव केस में से सिर्फ एक अस्पताल में भर्ती है, बाकी सभी मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी केस
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को एक केस की पुष्टि हुई। आंध्र प्रदेश में भी चार नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट की दस्तक के बीच सरकारें अलर्ट हो गई हैं। भले ही फिलहाल अधिकतर केस हल्के हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, हाथ साफ रखें और भीड़भाड़ से बचें।
#COVID19India2025 #NewCOVIDVariant #NB181 #LF7Variant #DelhiCOVIDCases #KarnatakaCOVIDUpdate #UttarakhandCOVID #ShahTimesNews #MaharashtraCoronaCases #COVIDAlertIndia #WHOCOVIDUpdate #IndiaCOVIDWave #INSACOGReport #CoronaInIndia