
सायरा बानो ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार और लता मंगेशकर के बीच के कुछ पलों के बारे में फैंस को बताया
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) का कहना है कि उनके पति दिलीप कुमार और लता मंगेश्कर के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था और दोनों हर साल रक्षा बंधन पर मिला करते थे।
सायरा बानो (Saira Banu) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बीच के कुछ पलों के बारे में फैंस को बताया है। सायरा ने बताया कि दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था और अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के बावजूद दोनों हर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर मिलते थे।
सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और लता (Lata) की कुछ तसवीरें शेयर कर लिखा, भारतीय सिनेमा (indian cinema) के कोहिनूर दिलीप साहब और भारतीय संगीत उद्योग की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बीच अपने शानदार स्टारडम की चकाचौंध से परे एक रिश्ता था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एक यात्रा के दौरान दिलीप साहब ने लताजी से उर्दू के सही उच्चारण के महत्व का जिक्र किया और कहा कि कैसे नुक्ता जैसी एक सरल चीज भी शब्दों को सुंदर बना देती है… हर मायने में एक आज्ञाकारी बहन लताजी ने उनकी सलाह पर ध्यान दिया और एक उर्दू पढ़ाने वाले की सहायता ली। फिल्मी दुनिया के दोनों दिग्गजों के बीच का बंधन ‘आखिर तक’ बरकरार रहा।
लताजी अक्सर दिलीप साहब से मिलने हमारे घर आती थीं और वे दोपहर का खाना या रात का खाना एक साथ खाते थे। पिछली बार जब वह यहां आई थीं, तो उन्होंने प्यार से दिलीप साहब को अपने हाथों से खाना खिलाया था।