
विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के दबाव के कारण मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के भाव गिर गाए
दिल्ली । विदेशी बाजारों (Overseas Markets) में जारी गिरावट के दबाव और स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार (Wholesale Commodity Market) में अधिकांश खाद्य तेलों (Edible oils) के भाव गिर गाए जबिक दाल-दलहन (Lentils and Pulses) और मीठे में तेजी का रुख रहा। तेल-तिलहन (oil-oilseeds) वैश्विक स्तर पर मलेशिया (Malaysia) के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा सप्ताहांत पर 54 रिंगिट गिरकर 3800 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अगस्त का अमेरिकी सोया तेल (American soy oil) वायदा 0.99 सेंट की गिरावट लेकर 61.12 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
सप्ताहांत पर सूरजमुखी तेल 146 रुपये, सोया रिफाइंड 146 और पाम ऑयल 67 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर पड़े रहे। सप्ताहांत पर सरसों तेल (Mustard oil) 12088 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल (peanut oil) 20732 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल (sunflower oil) 13407 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 11868 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8933 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दाल-दलहन – बीते सप्ताह दाल-दलहन (Lentils and Pulses) के बाजार में तेजी का रुख रहा। सप्ताहांत पर चना 200 रुपये, दाल चना 200 रुपये, मसूर दाल 100 रुपये, मूंग दाल 100 रुपये और उड़द दाल 100 रुपए प्रति क्विंटल महंगी रही जबकि अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर चना 5150-5250, दाल चना 6150-6250, मसूर काली 7300-7400, मूंग दाल 8750-8850, उड़द दाल 10700-10800, अरहर दाल 10300-10400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अनाज- अनाज मंडी में टिकाव रहा। साप्ताहांत पर चावल और गेहूं के भाव पुराने स्तर पर पड़े रहे। इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2550-2650 रुपये और चावल 2900-3000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़– बीते सप्ताह मीठे के बाजार में तेजी रही। इस दौरान चीनी 50 रुपये और गुड़ के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गए। साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 3850-3950, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 3750-3850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।