खो गए हम कहां : आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने की तारीफ़
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म ‘खो गए हम कहां’ (Kho gaye hum kahan) की तारीफ की है।
अनन्या पांडे (Ananya Panday), आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) और सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘खो गए हम कहां’ (Kho gaye hum kahan) का प्रीमियर 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने ‘खो गए हम कहां'(Kho gaye hum kahan) की तारीफ की है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फिल्म खो गए हम कहां का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, लव इट (इस फिल्म से प्यार हो गया)। अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘खो गए हम कहां’ (Kho gaye hum kahan) फिल्म देखने का एक एक्सपीरियंस बहुत अलग था…फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन बहुत अच्छा था.. अभी हम जिस समय में रहते हैं और जिन मुद्दों से हम जूझते हैं, उन्हें बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है।
फिल्म खो गए हम कहां (Kho gaye hum kahan) फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है। ये तीनों दोस्त- इमाद, अहाना और नील अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी ऑनलाइन पहचान को अपने वास्तविक स्वरूप के साथ बैलेंस करने की कोशिश में लगे रहते हैं।