
गांव के बाहर ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबे मासूम, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) । मुजफ्फरनगर जिले में पानी के गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। जिनमें दो सगे भाई हैं। गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे पर खोदे गए पथेर के गड्ढे में गिरने से तीनों बच्चों की मौत की बात सामने आ रही है। परिवार के तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मचा है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी की है। एक ही परिवार के तीन बच्चों के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गांव के निवासी हुसैन और उसका भाई आरिफ गांव में ही मजदूरी करते हैं। दोनों भाइयों का परिवार एक ही घर में रहता है। सोमवार को हुसैन का आठ वर्षीय पुत्रा असद और उसका छोटा भाई छह वर्षीय फैसल तथा 10 वर्षीय एहसान पुत्र आरिफ साथ ही घर से गांव में खेलने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक भट्टे पर बच्चे खेलने गए थे।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
जानकारी में आया की ईंट भट्ठे पर पथेर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था। खेलते-खेलते एक बच्चा गड्ढे में फिसल कर गिर गया। जिसे बचाने के चक्कर में दो अन्य बच्चे भी डूब गए। हालांकि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी सामने नहीं आया है घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी प्रकार उन्हें निकाला गया। तीनों बालक कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाए गए। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक छाया है, लेकिन परिजनों ने तीनों बच्चों के गड्ढे में डूब के मरने की पुष्टि करते हुए किसी भी पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया।