
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के दरमियान मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। मौके से हथियार और बम बनाने का सामान बरामद किया गया।
Bijapur, (Shah Times)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें रविवार को तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया गया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने बीजीएल, तीर बम, देसी ग्रेनेड, कुकर और टिफिन बम बनाने का सामान जब्त किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर सुरक्षाबलों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प को मजबूत करता है। बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिए सरकार संकल्पित है।
Encounter between security forces and Naxalites in Bijapur, three killed