छत्तीसगढ़ के बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस नक्सली एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हुए तथा चौदह जवान जख्मी हो गए
जगदलपुर,(Shah Times) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस नक्सली एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हुए तथा चौदह जवान जख्मी हुए, घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने रक्षामंत्रालय के विमान तल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला सुकमा-बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुश लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने हेतु आज नवीव सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई।
उन्होंने बताया कि कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 03 जवान शहीद हुये -गोली लगी तथा 14 जवान घायल हुये।
घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी।मुठभेड़ में आरक्षक देवन सी, आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा और आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफशहीद हो गये।
इस घटना में लखवीर, डिप्टी कमांडेंट, राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट, खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक, अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक, हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक, मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक, मनोज नाथ, आरक्षक, विकास कुमार, आरक्षक, बेनूधर साहू, आरक्षक, टी. मधुकुमार, आरक्षक, मलकित सिंह, आरक्षक, ई. वेंकटेश, आरक्षक, अविनाश शर्मा, आरक्षक और राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा घायल हुए है।