अपने घर को खुशबूदार और ताज़गी भरा बनाए रखने के लिए इन पौधों को घर में अवश्य लगाए।

अक्सर हम अपने घर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे घर में ताजगी और अच्छी खुशबू बनी रहे। कभी-कभी घर में अजीब सी स्माइल भी आती है जिसको दूर करने के लिए भी हम एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके घर को महका सकते हैं। जिससे आप अपने पैसों की भी बचत कर पाएंगे।

हम बहुत कोशिश करते हैं कि घर में कुछ ऐसा करें जिससे हमेशा खुशबू बनी रहे और एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल भी न करना पड़े। ऐसी स्थिति में आप इन पौधों को घर पर लगा सकते हैं जिनकी खुशबू से आपका घर महक जाएगा। आपके हॉल ही नहीं, आपकी बालकनी भी इन पौधों की खुशबू से महक जाएगी। ऐसे में हमें इन पौधों को अपने घर पर लगाना चाहिए और घर के अलग-अलग हिस्सों में इनकी सजावट करनी चाहिए।

घर को खुशबूदार बना देंगे ये पौधें

मधुकामिनी का प्लांट

मधुकामिनी का पौधा आपके घर आंगन को खूबसूरत बनाने के साथ हमेशा महकाने में मददगार है। आप इस पौधों को लगाकर अपने घर को पूरी तरह से सुंगधित कर सकते हैं। मधुकामिनी का पौधा देखने में बहुत सुंदर लगता है। आप इसे गमले लगाएं और फिर लगातार जहां धूप आए वहां रख दें। फिर इस पौधों में खाद डालें और इसकी अच्छी तरह से सिंचाई करें।

गंधराज फूल (गार्डेनिया)

गंधराज फूल या गार्डेनिया का फूल देखने में बहुत खूबसूरत होता है। इसे लगाने से आपका घर खुशबू से महक जाता है। आप इसे किसी भी मौसम में लगा सकते हैं जो कि पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा आप इन पौधों में खाद डालकर लगातार इनकी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार से गंधराज फूल घर को खुशबूदार बनाने में मदद करते है।

मोगरा का फूल

मोगरा का फूल हमेशा महकता रहता है। मोहरा, सदाबहार पौधा है जिसे लगाकर आपका घर गुलजार हो जाएगा। इस पौधे को घर के गमले में लगाएं और फिर इसमें खाद डालें। इसके बाद इस पौधे को धूप में रखें ताकि इसकी ग्रोथ बढ़े और पौधा फूलों से भर जाए। इसके अलावा इस पेड़ में हर कुछ दिनों में प्लांट फूड डालते रहें जिससे मोहरा खिलता रहे और आपका घर महकता रहे।

लैवेंडर का फूल

आप अपने घर को महकाने के लिए लैवेंडर का फूल लगा सकते हैं जिससे आपका घर महकने लगेगा। खास बात ये है कि ये एक खूबसूरत पौधा भी है जिसे देखकर आपका मूड बदल जाएगा जिससे आप हमेशा खुश रहेंगे। इन पौधों को लगाने से घर हमेशा खुशनुमा और ताज़गी भरा बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here