
History of 10th November
10 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1885 गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की थी ।
1950 अमेरिका के लेखक विलियम फॉकनर को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया था ।
1951 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव 96 को स्वीकार किया था ।
1970 फ्रांस के भूतपूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स द गॉल का देहांत हुआ था ।
1983 बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 की शुरूआत की थी ।
1989 जर्मनी में बर्लिन की दीवार को गिराने का कार्य शुरू हुआ था ।
1994 पुलिस ने श्रीयंत्र टापू (श्रीनगर) टापू में पहुँचकर अपना कहर बरपाया था ।
1995 न्यूजीलैंड के आकलैंड में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ ।
1997 चीन-रूस घोषणा पत्र से दोनों देशों के बीच सीमांकन विवाद समाप्त हुआ ।
2000 गंगा-मेकांग सम्पर्क परियोजना का कार्य प्रारम्भ हुआ ।
2001 भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था ।
2002 आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से पहला एशेज टेस्ट जीता था ।
2004 झेंगझोऊ चीन का आठवाँ सबसे पुराना शहर घोषित हुआ ।
2005 चीन के विरोध को अस्वीकार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने तिब्बत के निर्वासित धार्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की।
2006 कोलम्बो में श्रीलंका के तमिल राजनेता नाडाराजाह रविराज की हत्या कर दी गई थी ।
2007 एक ब्रिटिश अपीलीय कोर्ट ने ब्रिटिश सरकार को भारतीय डॉक्टरों के साथ यूरोपीय संघ के डॉक्टरों के समान बर्ताव करने का आदेश दिया था ।
2008 भारत-कतर सम्बन्धों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
10 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
1483 मार्टिन लूथर जो ईसाई धर्म में एक नई धारा की शुरुआत करने वाले थे का जन्म हुआ ।
1909 जॉनी मार्क्स अमेरिकी संगीतकार और गीतकार का जन्म हुआ।
1848 सुरेन्द्रनाथ बनर्जी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक और पार्टी के सम्मानित नेता का जन्म हुआ।
1920 दत्तोपन्त ठेंगडी, राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मज़दूर संघ के संस्थापक का जन्म हुआ।
1920 सदानंद बकरे भारत के प्रसिद्ध शिल्पकार, चित्रकार व मूर्तिकार का जन्म हुआ।
1954 डोनकुपर रॉय मेघालय के भूतपूर्व दसवें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।
1954 जॉय गोस्वामी बंगाली भाषा के विख्यात भारतीय कवि का जन्म हुआ।
1951- मनमोहन महापात्र उड़िया फ़िल्मों के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक का जन्म हुआ।
1963 रोहिणी खादिलकर एशियाई शतरंज चैम्पियनशिप (1981) जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला का जन्म हुआ।
10 नवंबर को हुए निधन
2020 सत्यजीत घोष भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी का निधन हुआ ।
1240 इबने अरबी अरबी के प्रसिद्ध सूफ़ी कवि, साधक और विचारक का निधन हुआ ।
1908 कनाईलाल दत्त भारत की आज़ादी के लिए फाँसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक का निधन हुआ।
2013 विजयदान देथा, राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार का निधन हुआ ।
1931 गंगाप्रसाद अग्निहोत्री हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार का निधन हुआ।
1995 फजल ताबिश भोपाल के प्रसिद्ध शायर का निधन हुआ ।
10 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
विश्व विज्ञान दिवस