
ट्रैफिक पुलिस ने कंडम वाहनों को हटाने के लिए दिया सात दिन का टाइम
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) की भोपाल ट्रैफिक पुलिस (Bhopal Traffic Police) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़े कंडम वाहनों को हटाने के लिए सात दिन का टाइम दिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यातायात पुलिस (Traffic police) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल (Bhopal) शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहन लम्बे समय से अवैध रूप से खड़े हैं, जिनसे यातायात में अवरूद्ध उत्पन्न होता है। शहर में सुगम यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि शहर में सड़क के किनारे पर, मार्ग पर या पार्किंग में बहुत समय से लगातार खड़े कंडम वाहनों को वाहन स्वामी स्वयं हटा लें। ऐसे वाहनों को हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जा रहा है।
यातायात पुलिस (Traffic police) ने ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में नगर निगम टीम (Municipal team) एवं नगरीय पुलिस टीम (City police team) द्वारा वैधानिक कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी है।