
सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल का ट्रेलर आउट
मुंबई । सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) द्वारा निर्देशित फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal) का ट्रेलर 30 जनवरी को रिलीज़ किया गया । यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। यह फ़िल्म पूरी तरीके से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंदुओं की स्थिति और वहां पर हो रहे अत्याचारों को इंगित करते हुए बनाई गई है ।
इसमें दिखाया गया है कि किस कदर उन्हें राजनैतिक संरक्षण प्रदान करने के चक्कर मे एक स्थानीय पार्टी खुलकर हिन्दुओं का विरोध करने लगती है और उन्हें वोट नहीं करने के कारण बस्तियों को जलाने में गुंडों का सहारा ले रही है ।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बिल्कुल केवल भय की राजनीति की जा रही है और हिंदुओं की स्थिति को आज इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया गया है जहाँ से कोई आवाज उठाने की हिम्मत ना कर सके । फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The Diary of West Bengal) में कहानी का प्लॉट तो ज्वलंत है लेकिन फ़िल्म का ट्रेलर कुछ जगहों पर तकनीकी रूप से कमजोर लगता है । इस दिशा में फ़िल्म रिलीज से पहले निर्माता निर्देशक को कुछ काम करना बाकी रह गया है । जो वे समय रहते पूर्ण कर लेंगे ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह है , फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के कलाकारों में अर्शिन मेहता , यजुर मारवाह, दीपक कंबोज ,अल्फिया शेख, गरिमा कपूर रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, देव फौजदार, अनिल अंजुनिल, संजू सोलंकी, डा रामेंद्र चक्रवर्ती, दीपक सूठा, जितेंद्र नारायण सिंह, जनार्दन सिंह मयूर, अनुज दीक्षित, नीत महल जैसे मंजे हुए कलाकार है । फिल्म के सह निर्माता क्षत्रपाल सूर्यवंशी, संजय कुमार, और अर्जुन सिंह हैं। फ़िल्म के छायाकार सत्यपाल सिंह, संपादक रंजीत प्रसाद और संगीतकार ए आर दत्ता और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं ।