
चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती 'किसान दिवस' पर श्रद्धा सुमन अर्पित
दिल्ली। दिसम्बर के कोहरे और ठिठुरन की परवाह किये बिना ‘चौधरी चरण सिंह अमर रहें’ के उद्घोष से वातावरण को गुंजाते-गरमाते सैकड़ों किसान भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 121वीं जयंती ‘किसान दिवस’ (Kisan’s Day) पर उनके समाधि स्थल ‘किसान घाट’ (Kisan Ghat) पर पहुंचे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary), उनके परिजनों, भूतपूर्व सांसद मुंशीराम, रालोद के छपरौली से विधायक डा० अजय कुमार, शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी, थाना भवन से विधायकअशरफ अली, पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक डा० अजय तोमर, गजेन्द्र मुन्ना एवं रालोद महासचिव त्रिलोक त्यागी तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी किसान मसीहा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
समाधि-स्थल पर सदैव की भांति भक्ति संगीत एवं यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ में श्री जयंत चौधरी, उनके परिजनों एवं चौधरी साहब के सैकड़ों अनुयायियों ने आहुति अर्पित की।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
समाधि स्थल पर ही चौधरी साहब की नीतियों को जन-जन से जोड़ने हेतु राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल सिंह के नेतृत्व में विगत 10 दिसम्बर से निकाली जा रही “चौधरी चरण सिंह जनसंदेश यात्रा” का समापन जयंत चौधरी ने किया।
आज ही संसद के केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के साथ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary), उनके परिजनों एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Harivansh), हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा (Bhupendra Hooda), सांसद मलूक नागर, पूर्व सांसद मुंशीराम (Munshiram) एवं तारीफ सिंह आदि ने चौधरी चरण सिंह जी (Chaudhary Charan Singh) के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।