मुजफ्फरनगर,(Shah Times ) । थाना नई मण्डी पुलिस ने पुलिस मुठभेड के दौरान 1 शातिर पशु चोर को घायल अवस्था में उसके साथी सहित गिरफ्तार किया हे पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 2 भैंस व 1 कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप गाडी व अवैध शस्त्र बरामद। करने का दावा भी किया हे जनपद में शातिर के खिलाफ चलाए गए अभियान में थाना नई मण्डी पुलिस ने मुठभेड के दौरान 1शातिर पशु चोर घायल सहित 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 भैंस व 1 कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद हुए। नई मंडी पुलिस का कहना है कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि एन.एच.- 58 पर पशु पीठ के मैदान में कुछ लोग चोरी के पशु लेकर आये है।
सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। आरोपियों ने खुद को पुलिस टीम से घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे ।
पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 1 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया उसके कब्जे से 2 भैंस व 1 कटिया तथा (153/24 धारा 380/457 आईपीसी व 154/24 धारा 380/457 आईपीसी थाना गॉहाना सदर, सोनीपत से सम्बन्धित), 01 फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई महिन्द्र पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। पुलिस पूचताछ में उन्होंने अपने नाम सलमान उर्फ बच्ची पुत्र शहीद निवासी बघरा थाना तितावी, व आशू उर्फ आस मौ0 पुत्र सुल्तान निवासी बघरा थाना तितावी, बताए हे।