मुजफ्फरनगर नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत

14 वर्षीय मोहित को बचाने 12 साल के उज्जवल ने भी लगाई थी नदी मे छलांग


मुजफ्फरनगर,सलाउद्दीन अब्बासी(Shah Times)। शुक्रवार की सवेरे ग्राम मलिरा के जंगल की ओर से होकर गुजर रही नदी में नहाने गए दो किशोर पानी गहराई में डूब गए और दोनों की मौत हो गई हालांकि एक किशोर की मौत पानी में डूब रहे अपने साथी को बचाते समय हुई है पास में ही पेड़ काट रहे लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन इस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

छपार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रामपुर निवासी 12 वर्षीय उज्जवल पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार व 14 वर्षीय मोहित पुत्र राजेंद्र पास के ही जंगल ग्राम मलीरा की ओर से गुजर रही नदी में नहाने गए थे बताया जाता है कि मोहित ने जैसे ही नदी में छलांग लगाई तो वह पानी गहरा होने के कारण नदी में डूबने लगा अपने साथी को पानी में डूबता देख मासूम 12 वर्षीय उज्जवल भी नदी में कूद गया और अपने साथी मोहित को बचाने का प्रयास करने लगा लेकिन इस छोटी सी उम्र में वह मोहित को तो नहीं बचा सका लेकिन मोहित के साथ उज्जवल की सासे भी रुक गई इसी बीच पास में ही पेड़ काट रहे लोगो ने जब दोनों बच्चों को नदी में डूबते देखा तो उन्हें बचाने के लिए वह नदी में कूद पड़े काफी देर बाद उज्जवल व मोहित को नदी से बाहर निकला गया लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थी।

इसी दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने भी मासूम उज्जवल व मोहित को मृतक घोषित कर दिया कुछ ही देर में जब यह खबर रामपुर में पहुंची तो बच्चों के परिजन वे गांव के लोग घटना की ओर दौड़ पड़े इस समय मृतक मासूम बच्चों के परिवार में कोहरा मच गया सभी लोग जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवा दिया।

बताया जाता है कि मोहित गांव के ही गुरु गिरजानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र था इस घटना से पूरे गांव में कोहरा मचा हुआ है। परिजन एवं कुछ गांव वासियों ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराया लिखा पढ़ी के बाद दोनों के शब्दों को अपने साथ ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here