पुलिस मामले को रंजिशन व आपराधिक मामले से जोड़कर देख रही है। मरने वालों में एक पूर्व विधायक का पोता भी शामिल है।
अमरोहा । जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत फार्म हाउस में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या का दी गई। पुलिस मामले को रंजिशन व आपराधिक मामले से जोड़कर देख रही है। मरने वालों में एक पूर्व विधायक का पोता भी शामिल है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची एसपी, एएसपी व सीओ समेत सभी अधिकारी साक्ष्य जुटाने में लगे है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जुटी है।
जनपद मेरठ की किठौर से पूर्व विधायक रहे भीम सिंह के बेटे शुभ नील का जनपद के गजरौला क्षेत्र स्थित गांव गुलालपुर में वर्मा फार्म हाउस है। यहां रहकर वह खेती किसानी करते हैं। बीती रात फार्म हाउस पर शुभ नील का 30 वर्षीय बेटा अनिरुद्ध सो रहा था। उसके साथ पड़ोस के 60 वर्षीय रतनपाल भाटी पुत्र चेतराम निवासी नोएडा भी मौजूद थे। इसके अलावा नौकरी करने वाला जीत पुत्र बुद्धन निवासी गढ़मुक्तेश्वर भी साथ में सो रहा था। बताया कि सोमवार देर रात हमलावर फार्म हाउस पर आए और अलग अलग चारपाई पर सो रहे तीनों लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुबह फार्म हाउस पर दूध देने के लिए जब लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीनों खुन से लथपथ हालत में पड़े हैं। तीनों के सिर पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची गजरौला कोतवाली प्रभारी हरीष वर्धन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फार्म हाउस मालिक के बेटे और रतन की हत्या के अलावा नौकर जीत पर भी जान लेवा हमला किया गया है, लेकिन वह बच गया है और उसकी हालत नाजुक है। जिसका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। परिजनों बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Two people including grandson of former MLA murdered