संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने अपने प्रस्ताव को नवीनीकृत करते हुए इजरायल से सीरिया (Syria) के गोलान हाइट्स (Golan Heights) से हट जाने की अपील की है।
इस प्रस्ताव को नवीनीकृत किया गया। इसके पक्ष में 91 वोट तथा विपक्ष में आठ मत पड़े, जबकि 62 अनुपस्थित रहे। प्रस्ताव में कहा गया है कि संरा के सदस्य देश ‘बहुत चिंतित हैं कि इज़रायल सीरियाई गोलान से पीछे नहीं हटा है, जो 1967 से इजरायल के कब्जे में है।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
प्रस्ताव में 1967 से कब्जे वाले सीरियाई गोलान (Syrian Golan) में इजरायली बस्ती निर्माण और अन्य गतिविधियों को अवैध करार दिया गया है।