गुरुद्वारा साहिब
अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Management Committee) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब मेमोरियल नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंघा सुल्तानपुर लोधी में हुई झड़प की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
एडवोकेट धामी (Advocate Dhami) ने गुरुवार को कहा कि गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) के अंदर ऐसी घटना दुखद है। संगत की भावनायें गुरुद्वारा साहिबों और सिख संगठनों के पवित्र स्थानों से जुड़ी हुई हैं, जहां टकराव और तलाक की स्थिति अच्छी नहीं है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने संबंधित संगठनों से अपील की कि वे मिलकर इस मामले को सुलझायें, क्योंकि सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब में गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev) के प्रकाश पर्व से संबंधित कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाये जा रहे हैं। सत्ताइस नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व के मद्देनजर लगातार बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिबों में पहुंच रही हैं, जिनकी भावनाओं और श्रद्धा को ठेस न पहुंचे।
पंजाब में कपूरथला (Kapurthala) के सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) में गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर कल सुबह पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।