देश का पहला रोपवे विनिर्माण वाला राज्य बनेगा उत्तराखंड

Ropeway

Report by – Anuradha Singh

उत्तराखंड (Uttarakhand) अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है मगर अब जल्द ही उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य को प्रथम रोपवे निर्माण वाले राज्य के तौर भी जाना जाएगा, जी हा दरसल उत्तराखंड (Uttarakhand)देश का पहला रोपवे विनिर्माण वाला राज्य बनने जा रहा है.  इतना ही नहीं राज्य में प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं (ropeway projects)का निर्माण कराने के साथ वह अन्य हिमालयी राज्यों को भी रोपवे प्रोजेक्ट (ropeway projects) में रोपवे से संबंधित स्वदेशी तकनीक व कलपुर्जे उपलब्ध कराएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari)की विनिर्माण प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने की पेशकश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami)ने हामी भर दी है.भूमि मुहैया होने के बाद केंद्र सरकार (State government) रोपवे विनिर्माण की अवस्थापना, डिजाइन, तकनीक और शोध में अपना योगदान देगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश में रोपवे स्थापित करने वाली कंपनियां तो हैं, लेकिन इसके पुर्जों व अन्य तकनीक काफी हद तक यूरोपीय देशों पर निर्भर है.केंद्र सरकार स्वदेशी पुर्जे और तकनीक तैयार करने की दिशा में कार्य कर रही है.

Shah Times Dehradun 8 Sept 23 E-Paper

केंद्र सरकार(State government) की अगले पांच वर्षों में पर्वतमाला परियोजना के तहत 1200 किमी से अधिक लंबाई के रोपवे की 250 से अधिक परियोजनाओं के विकास की योजना है.इस योजना के लिए केंद्र सरकार (State government) राज्यों को मेक इन इंडिया की पहल के तहत रोपवे विनिर्माण के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

पर्वतमाला प्रोजेक्ट के तहत राज्य में 41 प्रस्ताव तैयार हैं।इनमें से सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे(Sonprayag-Kedarnath Ropeway) और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे (Govindghat-Hemkund Sahib Ropeway)पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग का उपक्रम नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) काम कर रहा है.केदारनाथ रोपवे (Kedarnath Ropeway) पर 1200 करोड़ और हेमकुंड साहिब रोपवे पर 850 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here