
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह खेल और फिटनेस (Sports and Fitness) के लिए आयोजित की गई ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ (Vedanta Delhi Half Marathon) को केन्या (Kenya) के डेनियल एबियनो (Daniel Abiano) ने जीत लिया है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों मे अभिषेक ने मारी बाजी है तो कार्तिक दूसरे और सावन ने तीसरे स्थान रहे।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार सुबह ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ (Vedanta Delhi Half Marathon) को हरी झंड़ी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने फायर कर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से रवाना किया।
मैट्रो और अन्य साधनों से बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे लोगों में हाफ मैराथन (Half Marathon) को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मैराथन हजारों की संख्या में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आज सुबह तीन तरह की मैराथन स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। जिनमें हाफ मैराथन एमेच्योर (Half Marathon Amateur), 10 किलोमीटर रूट और हाफ मैराथन एलीट (Half marathon Elite) शामिल हैं। प्रतिभागियों के लिए 42.195 किमी की मैराथन को सात घंटे 18 मिनट में, 25 किमी की दौड़ को चार घंटे 11 मिनट में, 21.097 किमी की हाफ मैराथन तीन घंटे 30 मिनट और 10 किमी की दौड़ को 95 मिनट निर्धारित किये गये थे।
पहली हाफ मैराथन (Half Marathon) एमेच्योर सुबह करीब पांच बजे से, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग से यू-टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
दूसरी 10 किलोमीटर मार्ग से सुबह करीब पांच बजे से, संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होकर, पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन, कार्तव्यपथ, जनपथ, होटल ली मेरिडियन, जनपथ पर यू टर्न लेकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग, जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर समाप्त हुई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वहीं तीसरी हाफ मैराथन एलीट (Marathon elite) (सुबह 7 बजे से) जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न लेकर कर्तव्यपथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागन होते हुए वापस इसी रूट से स्टेडियम के बाहर खत्म हुई।
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ (Vedanta Delhi Half Marathon) एक तरह से ग्लोबल इवेंट बन गया है। पिछले वर्ष इसमें 28 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था और इस साल 36 हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोग किस तरह अपने को फिट रहना चाहते हैं।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह (Atishi Marlena Singh) ने कहा, “मुझे लगता है स्पोर्ट्स और फिटनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण चीज है। हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां जीवनशैली से जुड़ी बीमारियाँ एक आम बात हो गई हैं और इस दौर में ऐसा आयोजन जिसमें हजारों लोग भागीदारी करते हैं, यह फिटनेस के लिए सबको प्रेरणा देता है।”