
विनेश फोगाट को अपने शानदार खेल के लिए 2016 में अर्जुन अवॉर्ड और 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। जो टोटल 17 दिनों तक चलेगा। जिसमें भारत के 100 से ज्यादा एथलीट्स खेलों के सबसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही इनमें रेसलर विनेश फोगाट का नाम भी शामिल हुआ हैं।अब विनेश फोगाट ओलंपिक में अपना परचम लहराएंगी।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक है। लेकिन वह अभी तक एक बार भी ओलंपिक में मेडल नहीं जीत सकी है। लेकिन इस बार फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है। जिसमें वह 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में उतरने वाली हैं। साथ ही वह इस बार मेडल की खोज पूरी करना चाहेगी।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने इंटरनेशनल लेवल पर कई शानदार जीत हासिल की है। जिसमें 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने अपना पहला बड़ा इंटरनेशनल खिताब जीता था और तब से लेकर अब तक वह 3 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल, एक एशियन गेम्स का गोल्ड, 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल, एक गोल्ड और 3 सिल्वर समेत एशियन चैंपियनशिप में कुल 8 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।







