
इंफाल ।मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी और 13 की मौत हो गई है,सोमवार 4 दिसंबर को यहां दो ग्रुप्स के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद 13 शवों के मिलने की जानकारी दी गई है।
मणिपुर में टेंग्नौपाल जिले के लीथाओ गांव में सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी। इन लोगों पर उग्रवादी ऑर्गनाइजेशन के सदस्य होने का शक है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
Shah Times Delhi 5 Dec 23
पुलिस ने कहा कि संयुक्त बल मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।
पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में तीन कार्बाइन, मोर्टार, डेटोनेटर और गोला-बारूद भी जब्त किया।एक अन्य अभियान में एक उग्रवादी भी पकड़ा गया।
मणिपुर में बीते कई महीनों से मैतई और कुकी कम्यूनिटी के बीच जातीय हिंसा जारी है. इसमें बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हालात थोड़े आम दिखने लगे थे. इसके चलते सरकार ने राज्य में 3 दिसंबर को इंटरनेट पर लगे बैन को भी हटा लिया था. ये राहत 18 दिसंबर तक के लिए थी. लेकिन उससे पहले ही गोलीबारी की इस घटना ने मणिपुर के अंदरूनी हालात की हकीकत सामने रख दी है।
Leethao , Tengnoupal , Manipur, Violence, Manipur Violence,Ethnic violence ,Maitai , Kuki