मुरादनगर ,(साजिद मंसूरी)। दिल्ली–मेरठ रोड असालत नगर (Delhi-Meerut Road Asalat Nagar ) के निकट स्थित काईट संस्थान (Kite Institute) में “ट्रावर्सिंग द वूका लैंडस्केप विद सॉफ्ट स्किल्स” (Traversing the Wooka Landscape with Soft Skills) विषय पर एक दिवसीय आभासी अंतरराष्ट्रीय निर्वाचिका सभा का आयोजन किया गया।
इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य तकनीकी छात्रों को विश्व के बदलते तकनीकी परिवेश में सॉफ्ट स्किल्स की अहम् भूमिका व वैश्विक स्तर पर रोज़गार के बदलते आयामों से अवगत कराना था। कॉन्क्लेव में देश व विदेश से पांच विशिष्ट वक्ताओं हरेंद्र चढ़ा (Canada), विभोर गर्ग (Singapore), शौर्य मूना (UAE), ईक्षवाकु गोयल (India), रिशु जायसवाल (India) ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज गोयल (Dr. Manoj Goyal) ने बताया के छात्रों के व्यक्तिगत विकास व अर्थपूर्ण रोज़गार दिलाने के लिए संस्थान में मानविकी व सामाजिक विज्ञान विभाग कार्यरत है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
संस्थान के प्रभारी निदेशक, डॉ अनिल अहलावत (Dr. Anil Ahlawat) ने कॉन्क्लेव की सराहना करते हुए कहा के ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अनिवार्य है। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक, डॉ शैलेश तिवारी व डीन प्रथम वर्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया की संस्थान समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कोमल मेहरोत्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विभाग के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूजा रोहतगी ने सभी का धन्यवाद् देते हुए कहा की आज के युग में सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता और बढ़ गयी है अतः छात्रों को इसमें प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
कॉन्क्लेव का संचालन प्रोफेसर श्रीकांत केशव व प्रोफेसर हिमांशु सक्सेना ने किया। प्रोफेसर ईशा ग्रेवाल, प्रोफेसर अंकिता बनर्जी, प्रोफेसर विनोद अग्रवाल, प्रोफेसर सुदेश पठानिया, प्रोफेसर मनीष गुप्ता, प्रोफेसर सर्वेंद्र प्रताप, प्रोफेसर पवन चतुर्वेदी व नविंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।