ईद उल फितर के मौके पर शारीरिक दिव्यांग एम बिलाल मंसूरी के आह्वान पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम

“वोट का नही करते जो सही इस्तेमाल, रोते हैं फिर वे लोग पूरे पांच साल।।” “19 अप्रैल को ऐसे ख़ास दिन मनाएं, सारे काम छोड़ पहले वोट करके आएं।।”

मवाना ,(Shah Times)। ईद पर जहां एक ओर लोग खुशियां बांट रहे थे। गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे वहीं शारीरिक दिव्यांग एम बिलाल मंसूरी अपने समूह के लोगो के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता लेकर लोगो को जागरूक कर रहा था। ईद उल फितर के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एम बिलाल मंसूरी के आह्वान पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 “वोट का नही करते जो सही इस्तेमाल, रोते हैं फिर वे लोग पूरे पांच साल।।” “19 अप्रैल को ऐसे ख़ास दिन मनाएं, सारे काम छोड़ पहले वोट करके आएं।।” हाथो में पंपलेट पर लिखे नारे लेकर लोगो से अपील की गई कि अपनी वोट का अवश्य इस्तेमाल करें क्योंकि वोट इस्तेमाल न करने से बड़ा नुकसान होता है। विकलांग अधिकार एंव उत्थान समूह के अध्यक्ष एम बिलाल मंसूरी ने कहा मैं प्रत्येक चुनाव के मौके पर लोगो की वोट बनवाता हूं, चुनाव में लगातार लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करता हूं। क्योंकि मेरे लिए यह ईद से भी बढ़कर त्यौहार होता है।

बिलाल मंसूरी ने कहा जो लोग समझते हैं कि हमारी एक वोट से क्या होगा , यह सोच रखने वाले कई लाख लोग वोट नही डालते जबकि यदि बाकी 30 प्रतिशत भी लोग भी वोट का इस्तेमाल करें तो हारने वाला जीत सकता है और जीतने वाला हार सकता है। मैं लोगो से अपील करता हूं कि आप अपनी वोट इस्तेमाल जरूर करें यदि आपने अपने अधिकार का ही इस्तेमाल नहीं किया जो ज़िंदगी में फिर क्या ही क्या? मतदाता जागरूकता के दौरान मवाना तहसीलदार ने भी प्रसंशा की।

 इस दौरान एम बिलाल मंसूरी के अलावा भारती महिला एंव जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक, रहीम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहसीन अली, जावेद सलमानी, नाजिम अंसारी, बिलाल गाज़ी, सलमान अंसारी, आमिर मज्जूब, शहज़ाद अहमद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here