ज्ञान ध्यान और दान करने में कभी भी हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए
नई दिल्ली। केयर नीडी फाउंडेशन (Care Needy Foundation) के तत्त्ववधान में कंटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य (Mental health) विषय पर वेलनेस कॉन्क्लेव (Wellness Conclave) आयोजित किया।
वेलनेस कॉन्क्लेव (Wellness Conclave) में इस्कॉन (Iskcon) के सुप्रसिद्ध वक्ता अमोघ लीला दास (Amogh Leela Das) ने कहा कि ज्ञान ध्यान और दान करने में कभी भी हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खुश रहेंगे तो ही किसी के जीवन में खुशी दे पाएंगे।
प्रतीक त्रिवेदी ने कहा कि हमें अपने आप को ख़ुद ही पहचानना है और सरलता से पहचान बनानी हैं। स्ट्रेस और सेल्फकेयर पदमश्री पांडेय और राजश्री सिंह ने कहा कि अनुकूल और सकारात्मक व्यवहार में वो क्षमता है, जो मनुष्य को जीवन की मांगों और चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम हैं।
केयर नीडी फाउंडेशन (Care Needy Foundation) के फाउंडर अंकित कुमार (Ankit Kumar) ने सबसे पहले पटका पहना कर सब मुख्य अतिथियो को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों राजेश सेठिया, अमितोष सिंह, अनिता मेहता, अशोक कुमार अग्रवाल, दिनेश कदपाल का आभार व्यक्त किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कार्यक्रम में अर्चना सिंह (Archna Singh) ने मंच संचालन किया। कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता डावर, पूजा राम, प्रीति राम, पूनम शर्मा, आशीष आनंद ने कार्यक्रम में अपना निर्स्वाथ सहयोग दिया।
केयर नीडी फाउंडेशन (Care Needy Foundation) अंकित कुमार (Ankit Kumar) किसी भी जरूरतमंद को अपना परिवार के सदस्य कि तरह सुनना, अपने समथन से जी जान से मदद करना आत्म-जागरूकता के महत्व, पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाना, धैर्यवान रहने की कला, असुरक्षा से निपटना आदि से संबंधित जानकारी देते हैं और औरतों के प्रति घरेलू हिंसा अन्य कई कठिनाइयों में बेहतरीन तरीके से मदद करते हैं।
केयर नीड़ी (Care Needy ) में हिस्सा बनने के इच्छुक प्रतिभागी केयर नीडी फाउंडेशन (Care Needy Foundation) से पंजीकरण कर सदस्य बन सकते हैं। आप में से कोई भी किसी भी प्रकार की मदद करना चाहते हैं संपर्क कर सकते हैं।