
निकोलस पूरन के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने जीता दूसरा टी20 मैच
गयाना । वामहस्त बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) (40 गेंद, 67 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज (West Indies) ने रोमांच से भरे दूसरे टी20 मैच में रविवार को भारत पर दो विकेट की जीत दर्ज कर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने विंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्ट इंडीज ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत (India) की ओर से एक बार फिर तिलक वर्मा (41 गेंद, 51 रन) ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जड़ा, जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज सराहनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। दूसरी पारी में पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्ट इंडीज (West Indies) आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद युज़वेंद्र चहल ने 16वें ओवर में तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रुख पलट दिया। आठ विकेट गंवा चुकी वेस्ट इंडीज को तीन ओवर में 21 रन की दरकार थी, हालांकि इसके बाद चहल को गेंद नहीं मिली और वेस्ट इंडीज ने सात गेंद रहते मैच जीत लिया।
भारत (India) के लिये गेंदबाज़ी की शुरुआत करने उतरे हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में मात्र दो रन देते हुए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को पवेलियन लौटा दिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरन मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जाते रहे।
वेस्ट इंडीज ने पावरप्ले में 61 रन बनाये जिसमें काइल मेयर्स ने भी सात गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। इसके अलावा पूरन ने रोवमैन पॉवेल (19 गेंद, 21 रन) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की।
पूरन ने 40 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 67 रन बनाये लेकिन वेस्ट इंडीज को जीत तक ले जाने से पहले वह मुकेश कुमार का शिकार हो गए।
वेस्ट इंडीज 14 ओवर में 127 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की ओर अग्रसर थी लेकिन भारतीय स्पिनरों के कारण मैच में एक और मोड़ देखने को मिला। रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर में मात्र एक रन दिया, जबकि चहल ने अगले ओवर में दो रन देते हुए रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर और शिमरन हेटमायर को आउट कर दिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मुकेश द्वारा फेंके गये 17वें ओवर में मात्र तीन रन जाने के बाद भारत के जीत के आसार थे, हालांकि कप्तान पांड्या ने मैच पलटने वाले चहल को गेंद न देने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज के लिये क्रीज पर खड़े अल्ज़ारी जोसेफ़ और अकील हुसैन ने अर्शदीप सिंह के 18वें ओवर में नौ रन जोड़े, जबकि मुकेश के 19वें ओवर की पांच गेंदों में ही 14 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
जोसेफ़ ने आठ गेंद पर 10 रन बनाए, जबकि वेस्ट इंडीज के लिये विजयी चौका जड़ने वाले हुसैन 10 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पूर्व, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी मगर वह पावरप्ले में विंडीज पर हावी नहीं हो सका। वेस्ट इंडीज (West Indies) के गेंदबाजों ने एक बार फिर भारत के ऊपरी क्रम को परेशान किया और शुभमन गिल (सात) एवं सूर्यकुमार यादव (एक) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गये। ईशान किशन ने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की, हालांकि वह 23 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन ही बना सके। भारत की ओर से तिलक एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 41 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
तिलक भारत (India) को बड़े स्कोर तक ले जाने की क्षमता रखते थे लेकिन अकील हुसैन ने मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ संजू सैमसन (सात) और तिलक को आउट किया। अच्छी लय में दिख रहे कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर दो छक्कों के साथ 24 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल (12 गेंद, 14 रन) 20वें ओवर की पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड का शिकार हो गए।
पारी के अंतिम क्षणों में भारत का 150 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, जबकि रवि बिश्नोई ने इसी ओवर में छक्का जड़ा जिससे भारत 20 ओवर में 152/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। । शेफर्ड ने अक्षर और किशन विकेट चटकाये, हालांकि वह तीन ओवर में 28 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए। वेस्ट इंडीज के लिये जोसेफ़ ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अकील ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट गिरा दिए।