
भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी, गरीबों के इलाज से मुह मोड़ा: रालोद
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने भाजपा पर बुनियादी समस्याओं महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी, गरीबों के इलाज से मुह मोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है प्रदेश में लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। सड़कों पर खुले आम सांड़ घूम रहे हैं। किसानों को फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है और भाजपा सरकार को कोई फिक्र नहीं है।
भाजपा ने जनता से किया अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। किसानों को न गन्ने का बकाया मूल्य मिला न लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिया ,2022 तक किसानों की आमदनी दो गुना करने का वादा सरकार का अधूरा ही रहा, किसान संकट में है, छुट्टा जानवर किसानों की फसल को तबाह व बर्बाद करने के साथ लोगों की जान भी ले रहे हैं। प्रदेश में हर दिन किसी न किसी की जान जा रही है। हजारों करोड़ खर्च करने के बाद सरकार छुट्टा जानवरों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पायी।
भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसानों को गेहूं की उचित कीमत नहीं मिल पायी।सरकार ने प्राइवेट कम्पनियों से गेहूं खरीदवा दिया। खेतों में सरसों होने के बावजूद सरकार विदेशों से तेल आयात कर रही है। उन्होंने सरकारी एजेंसी से ही किसानों के गेहूं की खरीद करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मण्डी के माध्यम से किसानों को अच्छा भाव दें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कम्पनियों ने आढ़तियों के माध्यम से किसानों का गेंहू आने पौने दामों पर खरीद लिया। बिचौलियों और कम्पनियों ने मुनाफा कमाया पर किसानों को कीमत नहीं मिली।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गरीबों, किसानों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं दुबे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना समाप्त कर फौज में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का वादा रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रदेश की जनता से किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में न नौजवानों को सम्मान मिल रहा है न रिटायर होने के बाद कोई सुविधा मिल रही है। अग्निवीर योजना खत्म करके सेना की पक्की नौकरी की व्यवस्था कराने के लिए और सीमा की सुरक्षा से कोई समझौता न करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल कृत संकल्प है।
Rashtriya Lok Dal, Chaudhary Jayant Singh , Lok Sabha elections,Anil Dubey 2024 , India coalition







