हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं रखती है। यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। यह व्रत निर्जला होता है और रात के समय चांद को देखकर इस वक्त का पारण किया जाता है। आईए जानते हैं साल 2024 में किस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत।
शाह टाइम्स। साल 2024 में करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जाएगा। इस दिन चतुर्थी तिथि 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर लग जाएगी। जो अगले दिन 21 अक्टूबर 2024 को 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। करवा चौथ की दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रंगार करती है। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ के दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करने चाहिए। ऐसे करने से पति की आयु और यश में वृद्धि होती है।
पूजन का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ के दिन पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। इसी के साथ करवा चौथ के दिन चंद्रउदय का समय रहेगा शाम 7 बजकर 54 मिनट पर होगा इसके बाद आप चंद्रदर्शन कर अपने व्रत का पारण कर सकते हैं।
करवा चौथ पर बनाए ये खास व्यंजन
कढ़ी चावल
दही के साथ बेसन को घोलकर इसमें तड़का लगाया जाता है और गाढ़ा होने तक पकाया जाता है। फिर इसमें बेसन के बने पकौड़े डालकर पकाया जाता है। इसको धीमी आंच पर देर तक गाढ़ा होने तक पकाया जाता है। इसके बाद चावल बनाने के लिए पानी को उबाला जाता है। उसके बाद उसमें चावल डाले जाते हैं। इसके बाद चावल के पक जाने पर उसे आज पर से उतार लिया जाता है। इस तरह से कड़ी और चावल दोनों तैयार हो जाते हैं।
दाल के फरे
इसके लिए चने की दाल को भिगोकर पीस लिया जाता है. फिर चावल या गेंहू के आटे को गूंथ कर उसमें दाल को भर कर पानी में डालकर या फिर भाप में पकाया जाता है।
खीर
खीर बनाने के लिए दूध में भिगोए हुए चावल डालकर इसे पकाया जाता है। जब चावल पक जाए तो इसमें शक्कर और कटे हुए मेवे डालकर मिलाएं जाते हैं। खीर को भी गाढ़ा होने तक पकाया जाता है। करवा चौथ के दिन आप और भी बहुत से पकवान बना सकते हैं। जैसे आलू पूरी दाल चावल राजमा चावल हलवा रसगुल्ला आदि।