
Oplus_131072
पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में बहुकोणीय मुकाबले में मोदी की भाजपा को सीटों का फायदा होने की उम्मीद की जा सकती है।
चंडीगढ़,(Shah Times)। पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में इस बार कुल 13 सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले हैं,पर पांच सीटें ऐसी हैं जहां बसपा के मजबूत कैंडिडेट और कद्दावर निर्दलीयों की एंट्री से मुकाबला बहुकोणीय हो गया है, बहुकोणीय मुकाबले में मोदी की भाजपा को सीटों का फायदा होने की उम्मीद की जा सकती है।
इन सीटों पर कई दिग्गजों जिनमें पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के तीन कैबिनेट मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत हेयर, लालजीत सिंह भुल्लर व गुरमीत सिंह खुडि़्डयां के अलावा पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला, बसपा के पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी, पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू व पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी शामिल हैं, ।
इन सीटों सीएम भगवंत मान का इलाका संगरूर, जालंधर, पंथक माने जाने वाली खडूर साहिब की सीट के अलावा आनंदपुर साहिब व बठिंडा जैसी हॉट सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं।