
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेश पर दरोगा के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरोपी दरोगा को निलंबित किया आरोपी दारोगा के खिलाफ लिखवाया थाने पर मुकदमा
देहरादून, मयूर गुप्ता (Shah Times)।आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर उप निरीक्षक मनोज भट्ट के खिलाफ देते हुए गंभीर आरोप लगाए कि उसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई और दुष्कर्म किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ राजपुर थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है l
गुरुवार को एक मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कार्यालय पहुंची तथा उसने राजपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक मनोज भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा अलग-अलग स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया तथा दूसरा की वारदात को किसी से ना बताने पर उसके साथ मारपीट की गई lपीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी इसके बाद अजय सिंह ने थाना अध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट को तत्काल आरोपी दारोगा मनोज भट्ट के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिए, तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/ 24 अंतर्गत धारा 323/ 506/ 509/354ख/376 पंजीकृत किया गया।
पीड़ित महिला ने जो प्रार्थना पत्र दिया उसके अनुसार आरोपी दारोगा मनोज बने उसके साथ विगत वर्ष 17/ दिसंबर/2023 को भिन्न-भिन्न स्थानों पर आरोपी द्वारा मारपीट शारीरिक संबंध बनाए जाने संबंधी आरोप लगाए गए है। महिला संबंधित अपराध के दृष्टिगत उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक भावना के सुपुर्द की गई और क्षेत्राधिकार प्रेम नगर रीना राठौर उसका पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी दारोगा मनोज भट्ट को तत्काल निलंबित कर दिया गया है तथा उसके खिलाफ विभाग के जांच के आदेश पारित किए गए हैं l