उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस दबिश के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले में 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है।
UP News: शाह टाइम्स। गोमांस की सूचना पर यूपी-112 और थाना पुलिस एक घर में पहुंची तो वहां मौजूद एक महिला बेहोश हो गई। पुलिसकर्मियों को तलाशी में कुछ नहीं मिला मगर बाद में महिला की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस की दहशत और बदसलूकी के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला बढ़ा तो एसपी सिटी अभिषेक झा ने चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।
किरतपुर थाना क्षेत्र में यूपी-112 को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गांव खटाई निवासी नसीम के घर में गोमांस रखा है। इस पर यूपी-112 और भनेड़ा चौकी के सिपाही घर पहुंचे और तलाशी ली। पुलिसकर्मियों को तलाशी के दौरान घर से गोमांस नहीं मिला तो वह लौट गए।
आरोप है कि महिलाओं से बदसलूकी करने, घर का सामान इधर उधर फेंकने और अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर नसीम की पत्नी रजिया 55 वर्ष की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसको उपचार के लिए सीएचसी किरतपुर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामला बढ़ा तो एसपी सिटी अभिषेक झा ने चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।