
ज़िला मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सवेरे सरवट कब्रिस्तान के निकट आंगनवाडी केन्द्र में प्रसव पीड़ा के दौरान आइ महिला की हालत गंभीर होने पर उसको रैफर कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । ज़िला मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सवेरे सरवट कब्रिस्तान के निकट आंगनवाडी केन्द्र में प्रसव पीड़ा के दौरान आइ महिला की हालत गंभीर होने पर उसको रैफर कर दिया गया, हालांकि महिला को यहां बच्चा पैदा हो गया था,लेकिन अधिक ब्लेडिंग के चलते उसको रैफर करने लगा जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जब मृतका के पिता ने शव को अपने कब्जे में लेना चाह तो ससुराल के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद आंगनवाडी केन्द्र में भी ताला लटका मिला। बाद में दोनो पक्षो के बीच समझौता हुआ जहां मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी सरफराज ने करीब चार वर्ष पूर्व लाॅकडाउन के दौरान अपनी बेटी रमसा की शादी पडौस में ही रिहान के साथ की थी। विवाहिता को बाद में बाइक देने का वादा किया गया था और शादी के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार को दूसरी डिलिवरी के चलते सरवट कब्रिस्तान के निकट आंगनवाडी केन्द्र में जो एक मकान में बना हुआ है लाया गया।
क्षेत्र की आशा ने जो बिना अनुभव बताई गई है वह पैसों के लालच में आकर गर्भवती महिला को आंगनवाडी केन्द्र में ले आई। इससे पहले महिला को ससुराल के लोगों ने एक लेडिज चिकित्सक को दिखाया था जहां महिला डाॅक्टर ने गर्भवती के अंदर कम खून की मात्रा बताई। और नाॅर्मल डिलीवरी होने से इंकार कर दिया था। उन्होने बताया था कि सिजेरियन से ही डिलीवरी होगी।
इसके बाद ही ससुराल के लोगों ने आशा के कहने पर लालच करते हुए आगंनवाडी केन्द्र में भेज दिया जहां महिला को नाॅर्मल डिलीवरी तो हो गई थी, लेकिन ब्लीडिंग बढ़ गई थी खून अधिक बहता देख आशा भयभीत हो गई और उसने तुरंत ही महिला को रैफर कर दिया। जहां अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इसी बीच यह खबर महिला के पिता को लगी तो परिवार के साथ यहंा पहुंचे लडकी का पिता सरफराज अपनी बेटी के शव को ले जाने की जिद्द करने लगा तो ससुराल के लोगों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुंची और कार्यवाही का आश्वासन दिया।