
दंपत्ति का पति-पत्नी के रिश्तों को टूटने से बचाने का काम कर रही महिला हैल्प लाईन
दंपत्तियों के बीच आपसी सामंजस्य बैठाने के काम में लगी महिला पुलिस
सीओ प्रेम नगर ने दोनों के बीच गहराएं संकट को दूर करने का किया काम
देहरादून, (Shah Times) । मामूली बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर होने वाला विवाद एक समय में इतना गहरा रूप धारण कर लेता है कि दोनों के बीच की दूरियां कम होती जाती है और एक समय ऐसा आता है कि दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करत और मामला महिला हैल्पलाईन तक पहुंच जाता है जहां पर दोनों के बीच सुलह-समझौता करवाने की कवायद प्रारंभ की जाती है। बुधवार को भी एक दंपत्ति का परिवार टूटने से बचाने का काम महिला हैल्प लाईन द्वारा सीओ प्रेम नगर की मौजूदगी में किया गया।
बुधवार को महिला हैल्प लाईन अधिकारियों के समझ एक ऐसा प्रकरण आया जिसकों देखकर वहां पर मौजूद हर कोई हैरान था। करीब दो वर्ष पूर्व हुए विवाह के बाद नव विवाहिता जौड़े के बीच किसी न किसी बात को लेकर आपस में खींचातानी रहने लगी थी। और उसका मुख्य कारण था महिला के पति की विधवा बहन का अपने भाई के साथ रहना। महिला हैल्प लाईन में आए उक्त प्रकरण की गहराई में जब पहुंचा गया तो पता चला की महिला के पति के परिजन अपनी विधवा बेटी का साथ देकर उसे अपने साथ रखते थे।
दो वर्ष पूर्व हुए विवाह के बाद से पति-पत्नी के बीच मामूली बातों को लेकर हो रहे विवाद के कारण घर टूटने की कागार पर पहुंचा तो इस बात की जानकारी जब सीओ प्रेम नगर नोडल अध्किारी को हुई तो उन्होंने दोनों को अपने कार्यालय में तलब किया और दोनो की बातों को सुना।
सीओ प्रेम नगर रीना ने उक्त नवविवाहिता दंपत्ति को समझाने का काम किया और जीवन पथ पर आगे बढ़ने और आपसी सामंजस्य के महत्व को समझाते हुए एक साथ रहने के लिए प्रेरित किया। सीओ पे्रमनगर का प्रयास रंग लाया और उक्त नवविवाहिता दंपत्ति को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह एक साथ रहने के लिए राजी हो गए।
क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर रीना राठौर ने बताया कि महिला हैल्प लाईन उनके पास आने वाले पारिवारिक विवादों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को बुलवाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण् करने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों में उलझकर अपना परिवार बर्बाद करने में लग जाते है लेकिन उससे होने वाले प्रभाव से दोना अनभिज्ञ रहते हैं। डिप्टी एसपी रीना राठौर ने बताया कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों के प्राप्त होने और पारिवारिक विवादों की शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों को महिला हैल्प लाईन में बुलवाकर उनकी काउसलिंग की जाती है और अगर कुछ प्रकरणों में मतभेद अध्कि हो तो उन्हे महिला एच्छिक ब्यूरों तक पहुंचाकर उनका निस्तारण करवाया जाता है।