
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है
नई दिल्ली। भारत के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है। बिहार, गुजरात और असम के कई इलाकों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम सुहाना रहा और झमाझम बारिश होती रही।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दरअसल, शुक्रवार की देर रात दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। साथ ही शनिवार और रविवार को तेज बारिश होने का अंदाजा है। वहीं, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश हो रही है। कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता कम हुई तो कई इलाकों में तेज है।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी होने की अंदेशा है। बरसात के साथ तेज हवा चलने की भी इमकान है, जिसकी रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी कि भारी बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं और सड़कों पर यातायात पर असर हो सकता है।
Yellow alert issued for two days in Delhi-NCR
Monsoon Update,Yellow alert