
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जगदलपुर । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) निर्माण में हुई देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि कांग्रेस (Congress) चाहती ही नहीं थी कि अध्योया में राम मंदिर (Ram temple) बने। लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस कभी भी इसका निर्माण करवाना नहीं चाहती थी।
सीएम योगी बस्तर संभाग के कोंटा तथा बस्तर विधानसभा (Konta and Bastar Assembly) में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने मंदिर निर्माण कराने की बजाय विवाद खड़ा किया। वे राम भक्तों को पिटवाते थे और उनके सहयोगी रामभक्तों पर गोली चलवाते थे। ये लोग भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे। उ
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
न्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की नारायणपुर में हुई हत्या को कांग्रेस (Congress) की साजिश बताया और कहा कि जिनके इशारे पर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता की हत्या हुई उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने भरी सभा में रतन दुबे को श्रद्धांजलि दी।योगी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस सरकार (congress government) पर कई भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।