Azam khan
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सरकार का यह गलत फैसला है कार्रवाई सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि वो मुसलमान हैं
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार (yogi government) ने समाजवादी पार्टी (SP) के सीनियर लीडर आजम खान (Azam Khan) को एक और जमीनी झटका दिया है
आजम खान (Azam Khan) से जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लिए जाने के फैसले को उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंजूरी मिल गई है। आज मंगलवार को मीटिंग में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
काबिले जिक्र है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Johar Trust) को लीज पर दी गई जमीन और बिल्डिंग को वापस लेने का फैसला लिया है। मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Johar Trust) की तरफ से लीज के लिए दी गई शर्तों का सही अमल नहीं किया गया है। ऐसे में यह जमीन मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Johar Trust) को से वापस ली गई है।
रामपुर से भारतीय जनता पार्टी एमएलए आकाश सक्सेना ने कहा, यह पूरा मसला 1990 से पहले का है। रामपुर में एक गवर्मेंट मुर्तजा स्कूल हुआ करता था, जिसमें करीब 4 हजार बच्चे पढ़ाई करते थे। वहीं पर बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक का ऑफिस था। सत्ता के रहते आजम खान ने कहा कायदे कानून ताक पर रखते हुए उस सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को पूरी तरीके से खाली करवाया।
उस वक्त 4 हजार बच्चों का फ़्यूचर बर्बाद करते हुए वो पूरी प्रॉपर्टी मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Johar Trust) के नाम करवा ली थी ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
समाजवादी सरकार (SP) की दोबारा सरकार बनने के बाद उस लीज को ट्रांसफर कराते हुए अपने जाती स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल में ट्रांसफर करवाया। हमने इसकी शिकायत की थी और शिकायत सौ फीसदी सही पाई गई। ये जमीनें गलत तरीके से दी गई थीं। सिर्फ 100 रुपए में 100 करोड़ की जमीन देना कैसे मुमकिन है।
वहीं, इस मसले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा, सरकार का यह गलत फैसला है। कार्रवाई सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि वो मुसलमान हैं।