वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान
हापुड़(संजय त्यागी)। थाना हापुड़ देहात (Hapur Dehat) के एक गांव निवासी युवक ने क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देनें का दावा करता हुआ बेहोश हो गया । सूचना पर वन विभाग की टीम (Forest Department team) ने मौकें पर पहुंच सर्च अभियान शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव कांठी खेड़ा निवासी एक युवक ने गांव में तेंदुआ देखें जानें पर बेहोश होनें का दावा किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए वन विभाग (Forest Department) को सूचित कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों क्षेत्र में तेंदुए की खोज शुरू कर दी है।
उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी है । वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की खोज की जा रही है और ग्रामीणों को रात में अकेले ना निकलने की हिदायत भी दी गई है। फिलहाल तेंदुए ने अभी तक किसी भी मनुष्य पर हमला नहीं किया है।