
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको (Mexico) के दक्षिणी राज्य ग्युरेरो के तट पर बुधवार को आए ओटिस तूफान (Otis Hurricane) में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और चार लापता हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेक्सिको (Mexico) की सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा सचिव रोजा आइसेला रोड्रिग्ज ने कहा, तूफान अब कमजोर हो गया है। तूफान ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक अकापुल्को रिसॉर्ट क्षेत्र में काफी क्षति पहुंचाई है। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तूफान से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस बीच, संघीय विद्युत आयोग के कर्मी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और दूरसंचार व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में लगे हुए है।