
1 अगस्त से सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में संस्था चलाएगी जागरूकता अभियान
सोनीपत । मां भारती रक्तवाहिनी (Maa Bharti Raktavahini) की मुहिम तिरंगा सम्मान संकल्प से जुड़ते हुए मां दुर्गा शिक्षा सदन दुर्गा कॉलोनी बढमलिक (Maa Durga Shiksha Sadan Durga Colony Badhamalik) के बच्चों व स्टाफ ने मिलकर खंडित तिरंगे उतारने का अभियान शुरू किया है इस स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज (National flag) का मान रखते हुए यह ठाना है कि अपने आसपास के राष्ट्रीय ध्वजों को संभाला जाए जो कि घरों पर बदहाल अवस्था में लगे हुए थे स्कूल के संचालक विपिन कुमार गौड़ जो (Vipin Kumar GouR) कि मां भारती रक्तवाहिनी (Maa Bharti Raktavahini) के अध्यक्ष हैं उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया और कहा कि अपने अपने घरों पर या आसपास में एक बार देखे कहीं हमारा प्यारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (National Flag tricolor) खंडित अवस्था में तो नहीं है उसके बाद सभी बच्चों ने और स्टाफ ने खंडित तरंगों को जगह जगह से उतरवाया और स्कूल संचालक को सोंप दिए ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस प्रकार की मुहिम से सभी स्कूलों को व सभी स्टाफ को जुड़ना चाहिए । अगर हम इस मुहिम में आगे बढ़ कर कार्य करेंगे तो 1 दिन ऐसा आएगा कि राष्ट्रीय ध्वज कहीं भी खंडित अवस्था में दिखाई नहीं देगा । सबको पता है कि तिरंगा सम्मान संकल्प मुहिम (Resolution Campaign) का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (india book of records) में दर्ज हो चुका है इस मुहिम के तहत अब तक लगभग 4400 सौ से ज्यादा खंडित तिरंगे उतारे जा चुके हैं । बच्चों में इस प्रकार की भावना राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के प्रति पैदा करना एक स्कूल की एक परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों को स्कूल को अपने समाज को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक करें ।
बदहाल तिरंगो को उतरवाने में अध्यापिका नूरतारा ,अनिता,सीमा गुप्ता ,शालू सिंह ,निकहत है । स्कूली बच्चों में अमित राज,आनंद,अंश,भरत , मन्नू शामिल है ।