
अंजू को पाकिस्तान में मिल रहे तोहफे कई संदेह पैदा करते है
इंटरनेशनल साजिश से जुड़े पहलुओं पर जांच करेगी ग्वालियर पुलिस
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने राजस्थान (Rajasthan) से अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची अंजू थॉमस (Anju Thomas) के मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को अंतर्राष्ट्रीय साजिश (international conspiracy) से जुड़े बिंदुओं के बारे में जांच करने के निर्देश दिए हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी (Bhiwadi) निवासी अपने पति को छोड़ कर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) पहुंची अंजू का मायका ग्वालियर (Gwalior) जिले में है। उसके पिता अब भी ग्वालियर जिले में निवास करते हैं। अंजू की कई साल पहले राजस्थान में शादी हुई थी। इस संबंध में डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि अंजू की जिस तरह पाकिस्तान (Pakistan) में आवभगत हो रही है, उसे वहां कई प्रकार के उपहार मिल रहे हैं। उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को देखते हुए ग्वालियर एसपी स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया गया है कि वे अंतरर्राष्ट्रीय साजिश से जुड़े बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्मता से इस मामले की जांच करें।