
इस आईपीओ में कम से कम इतने शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और उसके बाद उसी गुणक में शेयर आवंटित किए जाएंगे
दिल्ली । गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड (SBFC Finance Limited) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम तीन अगस्त काे खुलेगा। इसके माध्यम से कंपनी 600 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी । इसी के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी कंपनी 425 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर मूल्य दायरा 54 रुपये से 57 रुपये तय किया गया है। यह आईपीओ सात अगस्त को बंद होगा। इस आईपीओ (IPO) में न्यूनतम 260 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और इसके आगे भी इसी गुणांक में शेयर का आवंटन होगा।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) उद्यमों के साथ ही स्वर्ण लोन का कारोबार करने वाली यह कंपनी अपने कारोबार विस्तार के लिए आईपीओ (IPO) के माध्यम से पूंजी जुटाने जा रही है। कंपनी अभी टियर दो और टियर तीन के शहरों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। अभी वह देश के 16 राज्यों के 120 शहरों में मौजूद है और इसकी 152 शाखायें है।
आईसीआईसीआई सेक्युरिटीज लिमिटेड (ICICI Securities Limited), एक्सिस कैपिटल लिमिटेड (Axis Capital Limited) और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Limited) इस आईपीओ (IPO) और ओएफएस (OFS के लिए लीड मैनेजर है। के फिन टेक्नालॉजीज लिमिटेड (K Fin Technologies Limited) आईपीओ का रजिस्ट्रार है।