लोकसभा चुनाव नजदीक शुरू हुई ईडी के समन की सियासत

ED Arvind Kejriwal Hemant Soren Shah Times

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में समन

नई दिल्ली,(Shah Times)। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही ईडी के समन की सियासत शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में आठवां समन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में चौथा समन भेजा है।

आम आदमी पार्टी (aap) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव की तैयारी और चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी (bjp )ने प्रवर्तन निदेशाल (ed) से चौथा समन भिजवाया है।

गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा एक फिर नोटिस भेजा गया है। केजरीवाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 18, 19 और 20 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे और आज मीडिया के जरिए खबर मिली है कि ईडी ने समन जारी करके 18 जनवरी को बुलाया है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है। ईडी इतने दिनों से चुप बैठी रही, लेकिन जब शुक्रवार को  केजरीवाल के गोवा दौरे का प्रोग्राम मीडिया में ऐलान हुआ, तो ईडी ने भी नोटिस भेज दिया।

गोपाल राय ने कहा कि इस नोटिस से यह साफ दिख रहा है कि भाजपा किसी भी तरह से विपक्ष के नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव का प्रचार और चुनाव की तैयारियां न कर सकें, इससे रोकने के लिए भाजपा ईडी को अपना एक हथियार बना चुकी है।

गोपाल राय ने कहा ने कहा कि ईडी को भाजपा का राजनीतिक हथियार नहीं बनना चाहिए। साथ ही, भाजपा को भी ईडी का राजनीतिक दुरुप्रयोग करने से बचना चाहिए।

और झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आठवां समन भेजा है।सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 16 से 20 जनवरी तक जवाब के साथ ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। 

समन में हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर भी सवाल पूछा गया है। इससे पूर्व ईडी मुख्यमंत्री को सात समन भेज चूकी है। लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित नहीं हुए है।

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहला समन 14 अगस्त 2023, दूसरा समन 24 अगस्त, तीसरा समन नौ सितम्बर, चौथा समन 23 सितम्बर, पांचवा समन चार अक्टूबर, छठा समन 12 अक्टूबर और सातवां 29 दिसम्बर को किया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में समन भेजा है।

दूसरी तरफ सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स के जरिये ट्वीट कर आठवें समन की बात कही है। उन्होंने कहा कि आप के पाप के लिए चार था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8 वां समन कोई मायने नहीं रखता। केजरीवाल तो हल्ला मचा रहे हैं, हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं। कम से कम शिबू सोरेन का इज्जत तो रखिए, इस्तीफा दीजिये और एजेंसियों के प्रश्न का जवाब दीजिये।

#New Delhi #Lok SabhaElection

#ED #EnforcementDirectorate #JharkhandChiefMinister #HemantSoren #landscamcase #DelhiChiefMinister #Arvind Kejriwal #DelhiLiquorPolicyCase

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here