
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत दो घायल
मुज़फ्फरनगर । लगातार शिकायत के बावजूद मोरना भोकरहेड़ी मार्ग पर गाँव छछरौली में तीव्र मोड़ पर लगातार हो रहे हादसों का कारण बना हुआ है। इसी तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की भयानक भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये। जिनमे एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर जिले में भोपा थाना क्षेत्र के गाँव छछरौली में शुक्रवार की शाम मोरना की ओर से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की बाइक से भिड़ंत हो गयी। बाइक सवार भोकरहेड़ी की ओर से मोरना की ओर जा रहे थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ट्रैक्टर ट्रॉली की भयानक टक्कर से तीनो युवक घायल हो गये। घायलों को पुलिस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहाँ एक घायल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अन्नू 25 वर्ष निवासी बृह्मपुरी गली न.5 थाना सीविल लाइन मुज़फ्फरनगर के रूप के रूप में हुई। घायलों में अतुल व अजय निवासी बृह्मपुरी मुज़फ्फरनगर को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गाँव छछरौली में बने तीव्र मोड़ पर आएदिन दुर्घनाएं होती रहती हैं। पूर्व में हुए हादसों में कई व्यक्तियों की जान जा चुकी है