
पति- पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या
अलवर । राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के झाड़का गांव में अज्ञात कारणों के चलते पति- पत्नी के जहर खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
झाड़का के सरपंच शीशराम चौधरी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे मनोज जाट (45) और पत्नी सुनीता देवी (42) अपने खेत में पाइप लाइन बदलने के लिए गए हुए थे। रात तक जब वापस नहीं आए। तब बेटे की बूह ने चाचा को बताया कि मम्मी पापा खेत से वापस नहीं लौटे हैं। रात करीब डेढ़ बजे परिवार के लोग खेत में पहुंचे। वहां पर दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिनको पहले खैरथल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रात को ही अलवर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दोनों की मौत हो गई चौधरी ने बताया कि मृतक के दो पुत्र हैं। जिनमें एक आर्मी में तो दूसरा कंपनी में काम करता है। मृतक के दो अन्य भाई राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। फिलहाल खैरथल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।