
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खौफ़नाक हादसा, 2 की हुई दर्दनाक मौत, 15 गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर । दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कारों की टक्कर दो की मौत 15 घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर्स ने घायलों को आगे रेफर कर दिया।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कारों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
शुक्रवार की रात लगभग 1.30 बजे दून हाईवे पर साक्षी होटल के समीप दो ट्रक और तीन कारों की टक्कर हो गई। चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाया। घटना में श्वेता व सुनील दिल्ली की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को निकालने के लिए दिल्ली-देहरादून हाईवे का रास्ता खाली करवाया।