हर सीट पर एनडीए करेगी जीत दर्ज: चौधरी जयंत सिंह

चौधरी जयंत सिंह लोगों के नाराज होने के सवाल पर बोले, कुछ मेरी मान लेते हैं , कुछ की मैं मान लेता हूं

शामली, नसीम सैफी (Shah Times) । लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी ही जीत दर्ज करेंगे। क्योंकि विपक्ष के पास लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा या फिर माहौल नहीं है, जिस पर वह कह सके कि इसलिए हमें वोट दें।

उक्त बातें चौधरी जयंत सिंह ने कहीं। वे बुधवार को क्षेत्र के कैडी, जलालाबाद , भैंसवाल गांव में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि एनडीए में रालोद घटक दल के रुप में शामिल हुआ है। कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा, जिसके लिए प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है। दो सीटों पर हमारे प्रत्याशी सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। सभी लोगों को साथ लेकर चला जाएगा। एनडीए में जाने के बाद जाट समाज के लोगों के नाराज होने के सवाल पर कहा कि मुझसे तो अक्सर लोग नाराज हो जाते हैं मगर उन्हें मना लेता हूं। कुछ मेरी मान लेते हैं , कुछ की मैं मान लेता हूं।

हरियाणा के सीएम बदलने के सवाल पर कहा कि कुछ कारण रहे होंगे, पार्टी ने महसूस किया होगा, इसलिए सीएम को हटा दिया गया। यह भाजपा का अंदरुनी मामला है। कहा कि भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं किसानों के लिए लाई गई है। कई जल्द ही लाई जा एगी। सरकार में रालोद का जो भी प्रतिनिधि रहेगा वह किसानों के लिए और बेहतर करने का प्रयास करेगा।

एमएसपी बढ़ोतरी का समर्थन करता हूं

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि रालोद किसानों के साथ है और रहेगी। किसानों के आंदोलन का भी रालोद ने समर्थन किया था। कहा कि मैं भी एमएसपी बढ़ोतरी का समर्थन करता हूं। एमएसपी में बढ़ोतरी होनी ही चाहिए।

भाजपा सांसद ने किया पगड़ी पहनाकर स्वागत

रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह का थानाभवन पहुंचने पर सांसद प्रदीप चौधरी ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद और जयंत चौधरी ने काफी देर तक चुनाव को लेकर बात की। जयंत ने कहा कि हर हाल में जीत एनडीए की होगी। मजबूती के साथ चुनाव लड़ो।

  किसानों ने सरकार द्वारा नलकूपों की बिजली फ्री घोषणा के चलते नलकूपों पर मीटर लगाने को लेकर नाराजगी जताई। इस पर चौधरी जयंत सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही बात की जाएगी।पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह ने टपराना चौराहे पर चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कहा तो इस पर जयंत चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला देते हुए विचार करने की बात कहीं।

शोक संवेदना की प्रकट

दौरे के दौरान चौधरी जयंत सिंह ने कैड़ी गांव में पूर्व विधायक राव वारिस के घर पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। इसके बाद वह जलालाबाद में विधायक अशरफ अली के आवास पर पहुंचे और उनकी माता शिरासत जहां बेगम के निधन पर शोक जताया। भैंसवाल गांव में बाबा सूरजमल के निधन पर भी पीड़ित परिवार को शोक संवेदना प्रकट की। बाबा सूरजमल के चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी। भैंसवाल गांव में वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह के पिता के निधन पर भी शोक जताया। कैराना में पूर्व विधायक बशीर अहमद का पिछले दिनों निधन हो गया था। बुधवार को रालोद अध्यक्ष ने मोहल्ला खैलकलां स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here