
बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओ संग तैयार की जीत की रणनीति
हस्तिनापुर,शाहवेज खान(Shah Times)।बिजनौर सीट पर चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक की और जीत के लिए रणनीति तैयार की। उधर, चुनावी समीकरणों पर गौर करें तो बसपा 2019 के चुनाव परिणामों को फिर से दोहरा सकती है। पिछले चुनाव में यहां बसपा के मलूक नागर चुनाव जीतकर सांसद बने थे। इस बार उनका टिकट काट दिया गया है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस बार बिजनौर लोकसभा सीट से चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मंगलवार को बिजनौर शहर में पार्टी कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बसपा नेता शमसुद्दीन राइन ने उनके टिकट की घोषणा की थी।
नीले रंग में रंगी बिजनौर लोकसभा
टिकट घोषणा को लेकर बिजनौर शहर के पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बसपाइयों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। कार्यालय के बाहर तक भीड़ जमा थी। टिकट की घोषणा को लेकर चोधरी विजेंद्र सिंह के नाम पर हर कार्यकर्ता उत्साहित था। टिकट की घोषणा होते ही बसपा सुप्रीमों और प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के जिंदाबाद के नारों से कार्यालय गूंज उठा। कार्यक्रम की तैयारियां भी पूरे दमखम से की गई थी। पूरे शहर को बसपा के झंडों से पाट दिया गया था। जिससे पूरा बिजनौर नीला नजर आ रहा था।

